जिला स्तरीय नाईट 8 विकेट क्रिकेट टूर्नामेंट के सभी धमाकेदार मैचों का लाइव प्रसारण देखने के लिए चैनल को सब्सक्राइब करें।

Total Slots Booked Slots Available Slots
32
32
00

Register Now पर क्लिक करके अपनी टीम की एंट्री करें।

Scroll to Top

टूर्नामेंट के नियम
1. टीम के 12 खिलाड़ी पूरे होने के बाद टीम स्क्वाड में कोई परिवर्तन संभव नहीं है। 
2. फिक्सचर में कोई परिवर्तन संभव नहीं है।
3. सभी टीमों का ड्रेस मे आना अनिवार्य है अन्यथा 10 रनो की पेनाल्टी लगेगी।
4. किसी अन्य टीम का प्लेयर पाए जाने पर टीम को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया जायेगा।
5. निर्धारित समय से 30 मिनट लेट होने पर जिम्मेदार टीम को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया जायेगा।
(1-10 मिनट 10 रन , 10 -20 मिनट 20 रन , 20 -29 मिनट 30 रन )
6. किसी भी प्रकार की बहस में यदि 90 सेकंड से अधिक समय लगता है तो जिम्मेदार टीम पर 10 रनो की पेनाल्टी लगेगी।
7. समस्त पुरुस्कार समिति अपने विवेक अनुसार प्रदान करेगी।

मैच के नियम
1. प्रत्येक मैच 8 ओवर का रहेगा।
2. मैच में 2 ओवर का पॉवरप्ले रहेगा जिसमे 2 फील्डर 30 गज के बाहर रह सकेंगे उसके उपरांत 4 फील्डर बाहर रह सकेंगे।
3. सभी उचाईयों की टच बॉल ,नो बॉल नहीं मानी जाएगी ( शरीर टच एवं बैट टच )
4. बोलिंग के दौरान बॉलर द्वारा बेल्स गिरने पर वह बॉल नो बॉल होगी।
5. ग्राउंड पर उपस्थित बाधाओं पर बॉल लगने पर ग्राउंड टच नहीं माना जायेगा।
6. लीग मैचों में पिच पर दौड़ने पर बल्लेबाज को 3 वार्निंग उपरांत आउट करार दिया जायेगा। (एवं डॉट बॉल मानी जाएगी No / Wide न हो तो )
7. बोलिंग के दौरान अंपायर के सामने आने पर तीन वार्निंग उपरांत नो बॉल दी जाएगी।
8. बॉल परिवर्तन बैटिंग टीम 2 ओवर बाद कर सकती है।
9. टीम में शामिल 9 प्लेयरों में से कोई भी 8 बल्लेबाज़ी कर सकेंगे एवं 7 विकेट गिरने पर टीम आल आउट मानी जाएगी। बोलिंग सभी प्लेयर कर सकेंगे।
10. अंपायर एवं मैच ऑफिसियल का निर्णय सर्वमान्य एवं अंतिम होगा।

1.टीम स्क्वाड में कोई परिवर्तन संभव नहीं है।
2.फिक्सचर में कोई परिवर्तन संभव नहीं है।
3.निर्धारित समय से 30 मिनिट लेट होने पर जिम्मेदार टीम को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया जायेगा।
(1 – 10 मिनिट 10 रन 10 – 20 मि. 20 रन 20 से 29 मि. 30 रन पेनाल्टी।)
4.स्लॉट का चयन टाइम एवं डेट देख कर निर्धारित करें उसमे परिवर्तन संभव नहीं है।